
सोशल मीडिया पर न्यूज़ एंकर श्वेता सिंह और चित्रा त्रिपाठी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे दोनों टोपी पहने हुए दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उनके इफ्तार में शामिल होने की है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर बिट्टू शर्मा ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मुफ्त की इफ्तारी खाने के लिए अब्दुल बनने का नाटक करती हुईं दो सनातनी महिलाएं..
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही तस्वीर चित्रा त्रिपाठी के आधिकारिक X हेंडल पर मिली। उन्होने इस तस्वीर को रंगों का श्रृंगार केप्शन देते हुए अन्य तस्वीरों के साथ शेयर किया है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि तस्वीर इफ्तार की नहीं बल्कि होली के प्रोग्राम की है।