आज 13 जनवरी 2025 से भारत में हिंदुओं के महान पर्व कुंभ मेले का आग़ाज़ हो चुका है। जिसका समापन 26 फरवरी को होगा। कुंभ संगम की नगरी प्रयागराज(इलाहाबाद) में आयोजित किया जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि दो साधु आपस में कुश्ती कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह कुंभ मेले का वीडियो है।
सुदामा नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “कुंभ में ऐसे युद्ध भी हो सकते हैं क्या?”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह वीडियो इंटरनेट पर जुलाई 2024 से मौजूद है और कई यूजर्स ने इस वीडियो को केदारनाथ का बताया है।
इसके अलावा Jk News7 पर भी इस वीडियो को केदारनाथ का बताया गया है।
वहीं Dhinchak khabare यूट्यूब चैनल पर भी दो साधुओं की लड़ाई का यह वीडियो 15 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया है और इसे केदारनाथ का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वीडियो को कुंभ मेले का बताकर भ्रामक दावा किया गया है। यह कुंभ मेले का वीडियो नहीं है बल्कि केदारनाथ का जुलाई 2024 का वीडियो है।