सोशल मीडिया पर आज तक की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल के साथ 34000 रुपये की ठगी हुई है। यूजर्स का दावा है कि ठग द्वारा दो बार में क्रमशः 20000 और 14000 रुपये हर्षिता के अकाउंट से निकाले गये हैं।
Jitendra pratap singh नामक एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “अरविंद केजरीजी की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने OLX पर पुराना सोफा बेचने को डाला था , एक ठग ने खरीदने में रूचि दिखाया और क्यूआर कोड भेज कर पहले उसके खाते से ₹20000 कट किया फिर कहा गलती से मैंने मेरे अकाउंट में पैसे आ गए हैं मैं दोबारा क्यूआर कोड भेज रहा हूं आपको पैसे वापस मिल जाएंगे केजरीवाल की आईआईटी में पढ़ी बेटी ने जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया उसके खाते से फिर से ₹14000 कट गए”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें आज तक की 08 फरवरी 2021 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी के साथ OLX पर 34 हजार की ठगी की गई, वह ऑनलाइन सोफा बेच रही थीं। ठग ने अपने आप को उनके सोफा का कस्टमर के रूप में पेश किया। उसने सबसे पहले सीएम की बेटी का विश्वास जीतने के लिए उनके अकाउंट में कुछ पैसे भेजे। इसके बाद उसने सीएम की बेटी को एक बार कोड स्कैन करने के लिए कहा, इस बार कोड को स्कैन करते ही उनके अकाउंट से एक बार में 20 हजार रुपये और उसके बाद 14 हजार रुपये डेबिट हो गये। इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा news18 हिंदी की 8 फरवरी 2021 की रिपोर्ट में भी अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल के साथ 34 हजार रुपये की ठगी होने का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर द्वारा अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से ठगी किये जाने को हालिया बताकर भ्रामक दावा किया गया है। यह मामला फरवरी 2021 का है, जब ठगों द्वारा हर्षिता केजरीवाल के अकाउंट से 34000 रुपये डेबिट कर लिये गये थे।