सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भव्य नमाज और कुरान पाठ का आयोजन किया था।
Madhu Purnima Kishwar नामक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं यह जानकर अत्यन्त आश्चर्यचकित हूँ कि RSSorg ने अयोध्या में पवित्र सरयू नदी के तट पर पहली बार भव्य नमाज और कुरान पाठ का आयोजन किया था।”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स सर्च किये। हमें @RSSorg का 11 जुलाई 2018 का एक ट्वीट मिला, जिसमें आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार का वक्तव्य दिया गया है, @RSSorg के इस पोस्ट में लिखा गया है,” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अयोध्या में सामूहिक नमाज का आयोजन किया जा रहा है, ऐसा समाचार कुछ प्रचार माध्यमों में आया है। यह पूर्णतया निराधार एवं असत्य है । – अरुण कुमार , अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख”।
इसके अलावा हमें oneindia की 12 जुलाई 2018 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि अयोध्या में प्रशासन द्वारा सरयू नदी के तट पर होने वाले कार्यक्रम स्थल को रद्द किया गया। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने गुरुवार को सरयू तट पर कुरान की आयतें पढ़ने का ऐलान किया था। इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार मुस्लिम कुरान की आयतें पढ़कर राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की दुआ मांगने की बात कही जा रही थी। इस घोषणा के बाद अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। संतो की नाराजगी को देखते हुए इस आयोजन को रद्द किया गया।
इसके अलावा एनडीटीवी की 13 जुलाई 2018 की रिपोर्ट में भी इस कार्यक्रम पर रोक लगने का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स ने आरएसएस द्वारा सरयू तट पर नमाज और कुरान पाठ कराये जाने का गलत दावा किया है। आरएसएस ने सरयू तट पर ऐसा कोई आयोजन नहीं कराया था।