सोशल मीडिया पर दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो खाना-ए-काबा(हरम शरीफ) पर दुआ मांग रहे हैं, जबकि उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही है। यूजर्स यह तस्वीरें शेयर कर दावा कर रहे है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नि ने इस्लाम कबूल कर लिया है।
Adv.Nazneen Akhtar नामक एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “माशाअल्लाह, दुनियां के सबसे मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम धर्म अपनाया और हरम शरीफ में अपनी पत्नी के साथ नमाज़ अदा की”
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी रोनाल्डो की तस्वीरें शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल तस्वीरो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, हमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स के इस्लाम कुबूल करने की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हमने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सोशल मीडिया हैंडल को भी देखा, यहां भी हमें उनके इस्लाम कुबूल करने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल तस्वीरों को AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांच की। हमने पाया कि वायरल तस्वीरें AI के उपयोग से बनाई गई हैं। hivemoderation नामक AI डिटेक्शन टूल पर एक तस्वीर अपलोड करने पर हमें इसके AI निर्मित होने की संभावना 91% मिली। जबकि एक तस्वीर में रोनाल्डो के हाथ में 6 उंगलियां दिखाई दे रहीं हैं जो इस फोटो के भी AI निर्मित होने की पुष्टि करती हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है और न ही हरम शरीफ में नमाज़ पढ़ी है। वायरल तस्वीरें AI का उपयोग कर बनाई गई हैं। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।