दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक एलन मस्क का एक बड़ा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बयान उनकी बेटी से जुड़ा है। इस बयान में एलन मस्क के हवाले से कहा गया कि उनकी बेटी “एक गरीब आदमी से शादी क्यों नहीं कर सकती”।
एलोन मस्क के हवाले से बयान में कहा गया कि “धन से ही धन बनाने की क्षमता होती है।” उन्होंने कहा, “लॉटरी से बनने वाला करोड़पति का 90% 5 साल बाद फिर से गरीब हो जाता है” और “धन एक मन की स्थिति है”।
“न्यूज़ब्रेक”, “एनजीगॉसिप्स” और “जीबीईटीयू टीवी” जैसी कई वेबसाइटों ने एलोन मस्क के कथित इस बयान को बिल गेट्स के नाम से प्रकाशित किया।
फेक्ट चेक
उपरोक्त कथित बयान कोई जाँच करने पर हमने पाया कि न तो मस्क और न ही गेट्स ने ऐसा बयान दिया। विभिन्न वीडियो और लेखों से विभिन्न जानकारियां लेकर फिर उसे एक बयान का रूप देकर मस्क और गेट्स के नाम से वायरल कर दिया गया। इस बयान से जुड़ी कोई भी प्रमाणित न्यूज़ स्टोरी हमें नहीं मिल पाई।
यदि एलन मस्क और बिल गेट्स ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो अंतराष्ट्रीय मीडिया में किसी ने कवर किया होता। लेकिन हमें मुख्यधारा की कोई ऐसी समाचार रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें मस्क या गेट्स को वायरल बयान के लिए जिम्मेदार ठहराया गया हो।
फिर हमने लेख में उपयोग किए गए वाक्य “Wealth is a state of mind” (धन एक मन की स्थिति है) को सर्च किया। तो हमने पाया कि ये ब्रिटिश कवि एडवर्ड यंग का जो हमें फोर्ब्स पर मिला। इसके अलावा वायरल पोस्ट का एक और अंश “90% of lottery millionaires become poor again after 5 years (90% लॉटरी करोड़पति 5 साल बाद फिर से गरीब हो जाते हैं) ये बयान में हमें “द वाशिंगटन पोस्ट” की एक रिपोर्ट में मिला है। जिसमें कहा गया है कि “लॉटरी जीतने वाले या बड़ी अप्रत्याशित लाभ प्राप्त करने वाले लगभग 70 प्रतिशत लोग कुछ ही वर्षों में दिवालिया हो जाते हैं”।
वहीँ AFWA ने जब इस बारे में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के एक प्रवक्ता से संपर्क किया, तो उन्होंने भी कहा कि वायरल बयान गेट्स का नहीं है।
दूसरी और हमने एलन मस्क के बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की तो पाया कि मस्क की कोई लड़की नहीं है। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ उनके तीन बच्चे और दो जुड़वां बच्चे हैं। उनमें से पांच, ग्रिफिन, जेवियर, डेमियन, सैक्सन और काई सभी लड़के हैं।
Next baby will be a girl
— Elon Musk (@elonmusk) July 14, 2021
पिछले साल, उनकी प्रेमिका ग्रिम्स ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने X A-Xii रखा। मस्क के पहले बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर की 2002 में अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम के कारण मृत्यु हो गई थी। मस्क ने इसी साल जुलाई में उम्मीद जताई थी कि उनका अगला बच्चा एक लड़की होगी।
वहीँ गेट्स की दो बेटियाँ (जेनिफर और फोएबे) और एक बेटा (रोरी) है। उनकी एक बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स (Jennifer Gates) ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड नायल नासर (Nayel Nassar) से शादी की है। जो मिस्र के एक प्रोफेशनल घुड़सवार हैं।
निष्कर्ष
ऊपरोक्त जाँच और विश्लेषण से पता चलता है कि टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और बिल गेट्स ने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है। ये बयान झूठा और भ्रामक है।