फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को सौंप दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया गया कि सऊदी अरब ने “समलैंगिकों” को फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034 में भाग लेने के लिए अपनी अनुमति दे दी है।
Source: X
सोशल साईट X (ट्विटर) पर वेरीफाईड यूजर SilencedSirs◼️ ने क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और LGBTQ फ्लेग को शेयर कर लिखा कि सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर “समलैंगिकों” को 2034 विश्व कप में भाग लेने की अनुमति देने की घोषणा की।
Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर रशियन न्यूज़ ने लिखा कि ब्रेकिंग 🚨⚡सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर “समलैंगिकों” को 2034 विश्व कप में भाग लेने की अनुमति देने की घोषणा की
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस तरह का मिलता-जुलता दावा किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले सऊदी अरब के आधिकारिक न्यूज़ पेपर अल अरबिया, अरब न्यूज़ और सऊदी गज़ट में वायरल दावे से जुड़ी खबर को तलाशा। लेकिन वहां पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इसके साथ ही हमने गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें LGBTQ+ से जुड़ी वेबसाईट स्टार ऑब्जर्वर और LGBTQ Nation पर आर्टिकल मिला। जिसमे फीफा की सऊदी अरब को 2034 विश्व कप की मेजबानी देने की आलोचना की गई। साथ ही सऊदी अरब को अपने समलैंगिक नागरिकों की हत्या करने वाला बताया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा फेक है। क्यूंकी सऊदी अरब ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है।