सीरिया में एक बार फिर विद्रोह की आग भड़की हुई है, जहां बशर अल-असद सरकार के खिलाफ हयात तहरीर अल-शाम (HTS) नामक विद्रोही गुट ने एक बार फिर संघर्ष शुरु कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्थान पर कई विमान खड़े हुए हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे है कि अलेप्पो में सीरियाई विद्रोहियों ने पांच रूसी सैन्य विमानों पर कब्जा कर लिया है।
तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, सीरियाई विद्रोहियों ने कुवैत के सैन्य एयरबेस पर कब्जा कर लिया तथा पांच कार्यरत रूसी सैन्य जेट विमानों को अपने कब्जे में ले लिया। (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा अन्य यूजर ने यह तस्वीर शेयर ऐसा ही दावा किया जिसे यहां क्ल्कि करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर gettyimages पर 11 नवंबर 2015 को अपलोड मिली। यहां तस्वीर के साथ लिखा है, “सीरिया-संघर्ष-अलेप्पो-बेस, 11 नवंबर, 2015 को सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में क्वेरिस सैन्य हवाई अड्डे पर सीरियाई वायु सेना के जेट विमान देखे गए। सीरिया की सेना ने देश के उत्तर में सैन्य हवाई अड्डे पर एक साल से अधिक समय से चल रही जिहादी घेराबंदी को तोड़ दिया, जो रूस के हवाई अभियान शुरू होने के बाद से पहली बड़ी सफलता है। ”
इसके अलावा tasnimnews पर भी इस फोटो के साथ वर्ष 2015 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है, क्वेरिस हवाई अड्डे पर विद्रोहियों द्वारा की गई घेराबंदी के कारण तीन साल की रुकावट के बाद सीरियाई सेना से संबंधित एक सैन्य हेलीकॉप्टर पहली बार अलेप्पो के पूर्वी ग्रामीण इलाके में क्वेरिस हवाई अड्डे पर उतरा। जबकि अलेप्पो के दक्षिणी ग्रामीण इलाके में अल-ईस शहर के दक्षिण में बनिस गांव में अल-नुसरा फ्रंट के नेतृत्व वाले सीरियाई और तकफ़ीरी सशस्त्र समूहों के बीच हिंसक लड़ाई हुई।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं है बल्कि साल 2015 की क्वेरिस सैन्य हवाई अड्डे पर सीरियाई वायु सेना के जेट विमानों की है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।