सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के हवाले से एक दावा वायरल हो रहा है कि आंध्र प्रदेश की चंद्र बाबू नायडू सरकार ने आंध्र प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड को खत्म कर दिया है।
एक यूजर ने एकस पोस्ट में लिखा, “चंद्र बाबू और पवन कल्याण ने वक्फ बोर्ड पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी आंध्र सरकार ने राज्य में वक्फ बोर्ड को खत्म कर दिया है ये पवन आंधी नहीं तूफ़ान है।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें dainikbhaskar की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। इसका गठन पिछली जगन मोहन की सरकार ने किया था।
30 नवंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि, ‘आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। उसी समय राज्य वक्फ बोर्ड के गठन के 2023 के सरकारी आदेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाले पेंडिंग केस के कारण एक प्रशासनिक शून्यता पैदा हो गई थी। अब राज्य में नए सिरे से वक्फ बोर्ड का गठन किया जाएगा।’
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जगन सरकार में 21 अक्टूबर 2023 को वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था। शेख खाजा (मुतवल्ली), विधायक हफीज खान और MLC रूहुल्लाह को वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। 8 अन्य को वक्फ बोर्ड का मेंबर नॉमिनेट किया गया था। हालांकि शेख खाजा के चुनाव और वक्फ बोर्ड के गठन के लिए जारी किए गए गवर्नमेंट ऑर्डर (GO) 47 की वैधता को कई रिट याचिकाओं द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
इसके अलावा jagran.com की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और वक्फ बोर्ड के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों में नए वक्फ बोर्ड का गठन किया जाएगा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड को खत्म किये जाने का वायरल दावा गलत है। चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग किया है जिसका गठन पिछली जगन सरकार द्वारा अक्टूबर 2023 में किया गया था। अब राज्य में नए सिरे से वक्फ बोर्ड का गठन किया जाएगा।