सोशल मीडिया पर अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की खबर के साथ एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी कथित तौर पर अडानी को पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, “बड़ी खबर: अमेरिका की संघीय अदालत ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह गिरफ्तारी वारंट विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी भेजा जाएगा। मोदी सरकार के लिए बहुत बड़ी शर्म की बात है।” (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की AI फोटो को डिटेक्ट करने वाले टूल्स AIOrNot और Is It AI पर जांच की। इन टूल्स की जांच में सामने आया कि वायरल फोटो AI जनरेटेड है। Is It AI टूल के परिणाम में वायरल फोटो को 78% AI जनरेटेड बताया गया है।
वहीं AIOrNot ने इसे पूरी तरह से AI जनरेटेड बताया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर ओरिजिनल नहीं है, बल्कि यह AI जनरेटेड फोटो है। इसलिए इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर का दावा गलत है।