सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुल कुछ वाहन दिखाई दे रहे हैं और पुल जोर जोर से हिल रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह बिहार में एक और जर्जर पुल है, जो कभी भी गिर सकता है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “हंसिए मत, सोचिए हमारा देश कहा जा रहा है, देश में करोड़ों लोगों का Tax का क्या परिणाम निकल रहा है?, सरकार टेंडर ऐसे कंपनी को ही क्यों दे रही है जिसका उनके साथ राजनीतिक संबंध हो, आखिर क्यों और कैसे बिहार में हर हफ्ते कोई न कोई पुल गिर रहा है ?”
इसके अलावा यूट्यूब पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर इसे बिहार का बताया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Republic Bangla की 4 अक्टूबर की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसके टाईटल में बताया गया है, “नवद्वीप में गौरांग पुल में दरार, यातायात रोका गया।”
इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “नदिया के नवद्वीप में गौरंगा पुल में दरार, यातायात बंद। पूजा के मद्देनजर नदिया-बर्दवान संचार व्यवस्था काट दी गयी है। नदिया-बर्दवान के विशाल इलाके का बासिमपारा संकट में है।”
इसके अलावा eisamay.com की 03 अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि भागीरथी नदी पर बना गौरांग पुल पूजा के मुहाने पर बंद हो गया। पुल में दरार के कारण यातायात बंद है। नदिया और बर्दवान के बड़े इलाके के निवासी संकट में थे। प्रशासन ने पुल की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है।
इसके अलावा etvbharat की 4 अक्टूबर, 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि नवद्वीप में गौरंगा पुल में दरार आ गई, जिससे यातायात आंशिक रूप से अवरुद्ध हो गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि हिलते पुल का वायरल वीडियो बिहार का नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।