
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी से बहस करते मुस्लिम शख्स का वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कर्नाटक, एक जालीदार टोपी वाला व्यक्ति खुलेआम पुलिस को धमकी दे रहा है, वर्दी उतारकर मिल लेना मेरे कू अकेले में”

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसे ही दावे किये हैं, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें यह वीडियो Jubileehills Feroz Khan नामक फेसबुक पेज पर 20 सितंबर 2018 को पोस्ट मिला। वीडियो को यूजर ने Maharashtra का बताया है।

इसके अलावा एक अन्य फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को 24 सितंबर 2018 को पोस्ट कर इसे महाराष्ट्र के चोपड़ा बस स्टॉप का बताया है।

इसके अलावा हमने पाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे फ्लैक्स बोर्ड पर मराठी भाषा लिखी हुई है। जिससे ज्ञात होता है कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र से है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और यह वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।