सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ घर धमाके से यकायक ज़मींदोज़ हो जाते हैं, जबकि धमाके का ग़ुबार देर तक उठता रहता है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इजरायल ने ईरान के मुख्य हथियार डिपो को धमाके से उड़ा दिया है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “इजराइल ने ईरान को दी दीपावली की जोरदार शुभकामनायें। ईरान के मुख्य हथियार डिपो में धमाके की गूँज ने पूरे इरान को हिला के राख दिया। Keep It Up @Israel, Happy Deepawali “
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से संबंधित अहल अल बैत समाचार एजेंसी (abna24) की 30 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि इजरायली सेना ने लेबनान के दक्षिण में मारवाहिन शहर में घरों को उड़ा दिया।
इसके अलावा एक और समाचार एक्स हैंडल @mog_china ने भी वीडियो के बारे में बताया है कि इज़रायली सेना दक्षिणी लेबनान में ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो ईरान का नहीं है बल्कि दक्षिणी लेबनान पर की गई इजरायल की बमबारी का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।