सोशल मीडिया पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उद्धव ठाकरे को यह कहते सुना जा सकता है, “मी गोमांस खातो, बीफ खातो” अर्थात “मैं गोमांस खाता हूं, बीफ खाता हूं।” यूजर्स इस वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह गोमांस खाते हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “हिंदू वोटर्स, मैं गोमांस खाता हूं, मैं गोमांस खाता हूं। आप जो चाहते हैं, वही करें – उद्धव ठाकरे। देखिए हिंदुओं की कीमत उनकी नजर में कितनी है। उन्हें हमेशा के लिए घर पर बैठा दीजिए। @BJP4Maharashtra”
फैक्ट चेक
DFRAC ने वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल करने पर पाया कि उद्धव ठाकरे का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि उद्धव ठाकरे बीफ के मुद्दे पर वह केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का जिक्र कर रहे थे।
उद्धव ठाकरे के पूरे वीडियो को ABP MAJHA के यूट्यूब चैनल पर 12 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘Uddhav Thackeray Full Speech : मोदींची मिमिक्री, RSSला सवाल; उद्धव ठाकरे यांचं दमदार भाषण ABP MAJHA’। जबकि डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘Uddhav Thackeray Dasara Melava Live : Shivaji Park’। इस वीडियो में 21 मिनट 48 सेकेंड पर उद्धव ठाकरे हरियाणा में गोरक्षकों द्वारा मारे गये आर्यन मिश्रा का जिक्र करते हैं और साथ ही किरण रिजिजू का नाम लेकर उद्धव ठाकरे कहते हैं ‘किरण रिजिजू बोलले स्वत कि मी गोमांस खातो बीफ खातो काय मा वाक करा’ अर्थात किरण रिजिजू ने खुद कहा था कि वह गोमांस खाते हैं, वह बीफ खाते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने खुद के गोमांस खाने के बारे में नहीं कहा है, बल्कि वह किरण रिजिजू का जिक्र कर रहे थे। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।