सोशल मीडिया पर एक्टर गोविंदा और शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोविंदा, सलमान खान और आमिर खान का नाम लेते हैं। इस वीडियो को ऐसे दिखाया गया है, जैसे गोविंदा ने आमिर-सलमान का नाम लेकर बॉलीवुड की आलोचना की है।
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यदि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े हीरो भी कह रहे हैं तो क्या सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है? कौन किस फिल्म में हीरो होगा? कौन हीरोइन होगी? किसको कितना रोल मिलेगा? कौन कौनसा गाना गायेगा? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं?
इसके अलावा,कई अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया और इसी तरह के दावे किए हैं। जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है
फैक्ट चेक
जांच के दौरान DFRAC टीम को वायरल वीडियो का पूरा भाग ‘मूवीज अड्डा’ के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 12 नवंबर, 2018 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में गोविंदा अपनी फिल्म Rangeela Raja के रिलीज से पहले बैन होने पर नाराज थे। इसके अलावा गोविंदा ने सैंडविच मूवी पर बात करते हुए कहा कि मेरे सभी कलाकार दोस्त, चाहे वो आमिर खान हों या सलमान या कोई और कलाकार, उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह एक सुपरहिट फिल्म है, इसे रिलीज क्यों नहीं किया गया? इस पर मैं चुप हो गया।
वहीं, हमें वायरल वीडियो के शक्ति कपूर वाले भाग का पूरा वर्ज़न भी मिला। जिसे 12 नवंबर, 2018 को ‘FS स्टार न्यूज़’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में शक्ति कपूर गोविंदा की तारीफ़ करते हुए सेंसर बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि गोविंदा और शक्ति कपूर के बयानों वाला वायरल वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है, गोविंदा और शक्ति कपूर सलमान खान पर कटाक्ष नहीं कर रहे थे, बल्कि फिल्मों के बैन पर बात करते हुए सेंसर बोर्ड की आलोचना कर रहे थे। इसलिए, सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।