सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में नजर आ रही है। महिला पर आरोप है कि वह जिस घर में रसोईया का कार्य करती थी, उसी परिवार के सदस्यों को यूरिन में आटा गूंथकर खिलाती थी।
यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यूरिन में आटा गूंथकर खिलाने वाली महिला मुस्लिम है और उसका नाम रुबीना खातून है। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ग़ाज़ियाबाद में पेशाब से आटा गूँथने वाली नौकरानी “रीना” का असली नाम “रुबीना खातून” है”।
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। हमें timesofindia की 17 अक्टूबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक घरेलू सहायिका को छिपे हुए कैमरे की मदद से पकड़ा गया, महिला कथित तौर पर खाने के बर्तनों में मूत्र निष्काषित करती पाई गई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने शक होने पर रसोई में हिडन कैमरा लगाया। फुटेज में मेड की पहचान रीना के रूप में हुई है।
इसके अलावा हमें अमर उजाला की 16 अक्टूबर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी मूत्र से आटा गूंथने वाली आरोपी महिला का नाम रीना बताया गया है।
इसके अलावा हमें गाजियाबाद में वेव सिटी की एसीपी लिपि नगायच का बयान मिला जिसमें उन्होंने बताया है कि, “14 अक्टूबर को क्रॉसिंग्स रिपब्लिक थाने में एक शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी रीना ने आटे में पेशाब मिलाकर रोटी बनाया है। थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई और आरोपी महिला को 15 अक्टूबर को जीएच-7 सोसायटी से गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आरोपी महिला का नाम रूबीना खातून नहीं है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम रीना है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।