बहराइच में पिछले दिनों हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की घटना सामने आई थी। इस घटना में मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से आज तक, ज़ी न्यूज, टीवी-9 भारतवर्ष, पांचजञ्य सहित तमाम मीडिया में भ्रामक सूचनाएं शेयर की गईं, जिसमें बताया गया था कि मृतक रामगोपाल मिश्रा को करंट दिया गया और उनके नाखून उखाड़े गए थे।
आज तक ने एक खबर के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बहराइच में क्रूरता की इंतहा….”
वहीं एक वीडियो में आज तक के एंकर सुधीर चौधरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण करते हैं और रामगोपाल को करंट लगाने और उनके नाखून उखाड़ने का दावा करते हैं।
वहीं इसके अलावा ज़ी न्यूज़, टीवी-9 भारतवर्ष और पांचजञ्य सहित तमाम मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित किया है।
फैक्ट चेकः
@bahraichpolice ने इस मामले पर एक अपील जारी किया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना और नाखून उखाड़ना जैसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस के नोट के मुताबिक, “दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच में घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नही हुई है। अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।”
वहीं @bahraichpolice द्वारा एक अन्य पोस्ट में लोगों से भ्रामक सूचनाएं नहीं शेयर करने की अपील की गई है। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया है कि गलत तथ्यों पर आधारित भ्रामक पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
निष्कर्षः
मुख्यधारा की मीडिया द्वारा बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से करंट लगाने और नाखून उखाड़ने जैसी भ्रामक सूचनाएं दी गईं। पुलिस ने इन सूचनाओं को असत्य और भ्रामक करार दिया है।