Home / Misleading / फैक्ट चेक- हमास के हमलों के बाद की इजरायल की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल

फैक्ट चेक- हमास के हमलों के बाद की इजरायल की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल

हमास के हमलों के बाद की इजरायल की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि लोग उल्टे जमीन पर लेटे हुए हैं। जबकि इनमें से कुछ ने अपने सिर और कानों पर हाथ रखे हुए हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर इसे हिज्बुल्लाह के इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव का हालिया दृश्य बता रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स तस्वीर के साथ यमन के इजरायल पर हमले का दावा कर रहे हैं।

एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज रात तेल अवीव”। जबकि एक अन्य यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ इसे इतिहास में दर्ज करें, तेल अवीव की स्थिति: पूर्ण प्रस्तुति। इस उत्कृष्ट कृति का कलाकार: यमन”

   Link

 Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी तस्वीर शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC ने पड़ताल के लिए तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें euractiv.com, airlive सहित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं। airlive की 8 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में तस्वीर के बारे में बताया गया है, “तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री टरमैक पर छिपते हुए”। जबकि इसी रिपोर्ट मे आगे बताया गया है कि तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्रियों का स्वागत सायरन बजाकर किया गया और उन्हें ज़मीन पर लेटने का निर्देश दिया गया। इसके बाद तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री टरमैक पर लेट गए, क्योंकि गाजा से दागे गए फिलिस्तीनी रॉकेट हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में फट गए थे। हमास द्वारा इजरायल पर दागे गये रॉकेटों के बाद इजरायल के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए लगभग 16% उड़ानें रद्द कर दी गईं।

Link

इसके अलावा euractiv की 10 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट में इस तस्वीर के बारे में लिखा गया है, “7 अक्टूबर 2023 को तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमास मिसाइल हमले के दौरान यात्री शरण लेते हुए”। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विमानन कम्पनियों ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों को या तो स्थगित कर दिया है या उनकी संख्या कम कर दी है, जबकि रूस ने इजरायल के लिए रात्रि उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा हमास द्वारा किए गए एक आश्चर्यजनक हमले के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर किया गया है।

Link

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वायरल तस्वीर को हालिया बताकर भ्रामक दावा किया गया है। यह तस्वीर अक्टूबर 2023 की है जब हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमला किया था।

Tagged: