Home / Misleading / फैक्ट चेक – 2022 में श्रीलंकाई राष्ट्रपति के बेड पर सोते प्रदर्शनकारियों का फोटो बांग्लादेश PM हाउस का बताकर वायरल 

फैक्ट चेक – 2022 में श्रीलंकाई राष्ट्रपति के बेड पर सोते प्रदर्शनकारियों का फोटो बांग्लादेश PM हाउस का बताकर वायरल 

2022 में श्रीलंकाई राष्ट्रपति के बेड पर सोते प्रदर्शनकारियों का फोटो बांग्लादेश PM हाउस का बताकर वायरल

बांग्लादेश में 5 जून को शुरु हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के असहयोग आंदोलन में परिवर्तित होने और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग तक पहुंचने के परिणामस्वरुप आंदोलनकारियों के दबाव में कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया। इस घटनाक्रम के बाद सेनाध्यक्ष वकार उज जमान का बयान आया है कि अंतरिम सरकार का गठन किया जायेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवा बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर इसे प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास का बता रहे हैं।

Jitendra Pratap Singh नामक एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “ये है happiness index का उदाहरण। शेख हसीना की मसेहरी बेड पर कुछ पल के लिए आराम फरमाते स्टूडेंट”

       Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी फोटो शेयर कर इसी तरह का दावा किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो reuters के फोटो गैलरी में मिली इस फोटो के कैप्शन में लिखा है। “कोलंबो, श्रीलंका में 10 जुलाई, 2022 को देश के आर्थिक संकट के बीच, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाग जाने के बाद, प्रदर्शनकारियों के इमारत में प्रवेश करने के अगले दिन, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बिस्तर पर सो रहे हैं। रॉयटर्स/दिनुका लियानावटे”

   Link

इसके अलावा हमें 11 जुलाई 2022 की ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही फोटो लगा था। फोटो के कैप्शन में यहां भी लिखा है “ लोग श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बिस्तर पर आराम कर रहे हैं, एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो स्थित उनके घर पर धावा बोल दिया था”

इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीलंका की वाणिज्यिक और प्रशासनिक राजधानी की सड़कों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने पर सहमति जताने के बाद शांति लौट आई। इससे पहले दक्षिण एशियाई देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर आक्रोश के बीच कोलंबो में उनके घर पर हमला किया गया था। 

   Link

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से सपष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है, यह फोटो श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास का है, जब जुलाई 2022 में प्रदर्शनकारियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया था।

Tagged: