Home / Misleading / फैक्ट चेकः दुबई में भारी बारिश से सड़क टूटने का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर मार्ग का बताकर वायरल

फैक्ट चेकः दुबई में भारी बारिश से सड़क टूटने का वीडियो अयोध्या के राम मंदिर मार्ग का बताकर वायरल

Ayodhya

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश से एक सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। वहीं दूसरे सीन में देखा जा सकता है कि कुछ लोग घुटनों तक पानी से भरे अंडरपास को पार कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर मार्ग का बताते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां, और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि दोनों वीडियो अयोध्या का नहीं है। भारी बारिश के बाद सड़क टूटने वाले वीडियो को यूट्यूब पर 21 अप्रैल 2024 को अपलोड करते हुए एक यूजर ने इसे दुबई का बताया है।

https://www.youtube.com/watch?v=5EapWxmOqmI
Link

वहीं घुटने तक पानी से भरे अंडरपास को पार करते लोगों के वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने 18 नवंबर 2023 को अपलोड कर इसे दुबई का बताया है।

वहीं आगे की जांच करने पर हमें अयोध्या पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल @ayodhya_police पर एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं है और भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दोनों वीडियो अयोध्या का नहीं है। कई यूजर्स ने इन वीडियो को दुबई का बताया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

Tagged: