सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के नीचे से अचानक पानी का कई फीट ऊंचा फव्वारा उठने लगता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे यूपी की योगी सरकार का विकास मॉडल कहते हुए डबल इंजन की सरकार पर तंज कस रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी के विकास मॉडल पर कटाक्ष कर रहे हैं।
वहीं कई यूजर इस वीडियो को शेयर कर मोदी मॉडल पर कटाक्ष कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर 17 मार्च 2024 को अपलोड मिला, जिसमें इसे केरल में एक जापानी पाइपलाइन के टूटने का बताया गया है।
वहीं #DFRAC की टीम ने पाया कि वीडियो के 30 सेकेंड पर एक बस गुजरती है। हमने जब इसे जूम करके देखा तो पाया कि बस पर KSRTC लिखा है। इसके बाद हमारी टीम ने गूगल पर KSRTC सर्च किया, तो हमें Kerala State Road Transport Corporation (KSRTC) की कई बसें मिलीं, जो वायरल वीडियो में दिख रहे बस के कलर से मैच कर रही हैं। जिसे यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है। इस वीडियो को केरल में पाइपलाइन टूटने का बताकर यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वहीं वायरल वीडियो में दिख रही बस भी KSRTC की है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।