सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम धार्मिक लिबास पहने हुए एक शख्स कार से उतरते हैं, तभी वहां मौजूद कुछ लोग माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जिसका स्वागत किया जा रहा है वह व्यक्ति इंग्लैंड के ब्राइटन शहर के मेयर हैं ।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस्लामाबाद के नए मेयर साहब ! अरे नहीं, नहीं…. ये इंग्लैंड के शहर ब्राइटन के मेयर साहब हैं। इनका नाम मोहम्मद असदुज़्ज़ामन है और ये बांग्लादेशी मूल के हैं। ये ब्राइटन के पहले मुस्लिम मेयर हैं। और ये वीडियो भी इंग्लैंड के ब्राइटन की है, किसी मुस्लिम देश की नहीं।
इसके अलावा अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं ।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ये वीडियो @AslamiyaFoundation नामक यूट्यूब चैनल पर 27 मई 2024 को अपलोड मिला । वीडियो में कैप्शन लिखा था,”शेख दोस्त के घर जाते हुए(हिन्दी अनुवाद)”। इसी चैनल पर दो अन्य वीडियो में शेख का नाम शेख ख्वाजा सूफी मोहम्मद असगर असलमी बताया गया है ।जिसे नीचे गये स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है ।
इसके अलावा हमने ब्राइटन के मेयर के बारे में सर्च किया। हमें इंडिया टुडे की 23 मई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली , जिसकी हेडलाइन थी , “ब्रिटेन के ब्राइटन शहर को मिला पहला मुस्लिम मेयर”। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन में ब्राइटन और होव काउंसिल ने मोहम्मद असदुज्जमां को अपना पहला दक्षिण एशियाई मुस्लिम मेयर चुना है।मोहम्मद असदुज्जमां 30 वर्षों से ब्राइटन में रह रहे हैं और इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में सिंचाई एवं जल विकास राज्य मंत्री के साथ काम किया था। साथ ही लेबर काउंसलर अमांडा ग्रिमशॉ डिप्टी मेयर चुनी गईं हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो में जिसका स्वागत किया जा रहा है वह व्यक्ति ब्राइटन का मेयर नहीं है । न ही उसका नाम असदुज्जमां है । इस व्यक्ति का नाम शेख ख्वाजा सूफी मोहम्मद असगर असलमी है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।