सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर विकिलीक्स के खुलासे का एक दावा जमकर वायरल है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में ऋषि सुनक के हारने के बाद भारत की मोदी सरकार और उसके मंत्रियों के काली कमाई की कलई खुल गई है। 14 साल में मोदी के मंत्रियों की काली कमाई सौ गुना हो गई है। विकिलीक्स ने ब्रिटेन के गुप्त बैंको में काला धन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर सहित 24 लोगों के नाम हैं।
इस लिस्ट में पीएम मोदी और कैबिनेट मंत्रियों के नाम के आगे अरबों रुपए में अमाउंट भी लिखे गए हैं, जिसे नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
वहीं विकिलीक्स के खुलासे के इस दावे को फेसबुक पर जमकर शेयर किया गया है, जिसे कीवर्ड्स “ब्रिटेन में सत्ता पलटते ही खुलासे होने लगे” के साथ सर्च करके देखा जा सकता है। इसके अलावा यह दावा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी जमकर वायरल है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें विकिलीक्स द्वारा ब्रिटेन के गुप्त बैंको में काला धन रखने वाले भारतीय मंत्रियों की सूची के संदर्भ में भारत और ब्रिटेन सहित दुनिया की किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली। तमाम मीडिया हाउस में विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की रिहाई के संदर्भ में ही खबरें प्रकाशित की गई हैं।
इसके अलावा हमारी टीम ने वेबसाइट https://wikileaks.org पर भी विजिट किया। हमें यहां भी ऐसी कोई लिस्ट नहीं मिली। वहीं हमने यह भी पाया कि इस वेबसाइट पर 2021 से कोई कंटेंट पोस्ट नहीं किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि विकिलीक्स ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम कैबिनेट मंत्रियों की काली कमाई को ब्रिटेन के गुप्त बैंकों में रखने की कोई लिस्ट प्रकाशित नहीं की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।