बांग्लादेश के दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित रूस दौरे को लेकर एक दावा कर रहे हैं। इन यूजर्स का दावा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ज्यादा व्यस्तता को देखते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 दिवसीय दौरे को घटाकर 2 दिन का कर दिया गया है।
फरयाल सिकदर नामक यूजर ने बंगाली भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “पुतिन के व्यस्त कार्यक्रम के कारण रूसी अधिकारियों ने मोदी की मास्को यात्रा को 5 दिन से घटाकर 2 दिन कर दिया।”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए रशियन मीडिया द्वारा प्रकाशित कई रिपोर्ट्स को देखा। हमें रशियन न्यूज एजेंसी TASS और स्पूतनिक की रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में क्रेमलिन के एक अधिकारी यूरी उशाकोव के हवाले से बताया गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की तैयारी की जा रही है, तिथियों की घोषणा पार्टियों के बीच सहमति से की जाएगी।
उशाकोव ने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। हम अभी तिथियों की घोषणा नहीं कर सकते, क्योंकि तिथियों की घोषणा पार्टियों द्वारा सहमति से की जाती है। लेकिन हम सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं, मैं फिर से जोर दूंगा, यह यात्रा होगी” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा, हमें कई भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह जानकारी मिली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा संक्षिप्त हो सकती है और यह दो दिनों की हो सकती है।
हालांकि अभी प्रधानमंत्री के दौरे की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं और ना ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा हुई है।
वहीं हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स और सरकारी वेबसाइट्स पर यह जानकारी नहीं मिली कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की व्यस्तता की वजह से भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा 5 दिन की जगह 2 दिन गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे के संदर्भ में अभी सिर्फ क्रेमलिन के एक अधिकारी यूरी उशाकोव की तरफ से बयान आया है। अभी तक इस दौरे की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। इसलिए यह दावा भ्रामक है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की व्यस्तता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 5 दिन की जगह 2 दिन कर दिया गया है।