Home / Misleading / फैक्ट चेकः केरल में RSS की महिला समर्थक की मुस्लिमों द्वारा हत्या किए जाने का भ्रामक दावा वायरल

फैक्ट चेकः केरल में RSS की महिला समर्थक की मुस्लिमों द्वारा हत्या किए जाने का भ्रामक दावा वायरल

Gauri Lankesh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महिला समर्थक को कार से खींचकर बीच बाजार मुस्लिमों ने गोली मार दी। महिला को गोली मारने के बाद मुस्लिमों ने हिन्दुओं को चेतावनी दी है कि यदि कोई आरएसएस और बीजेपी का समर्थन करेगा तो उसका भी यही हाल होगा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “केरला में आरएसएस समर्थक महिला को कार से खींच कर बीच बाजार मुस्लिमों ने गोली मार दी,उसके बाद हिन्दुओं को चेतावनी दी – यदि कोई आरएसएस और बीजेपी को समर्थन देगा तो उसका यही हाल किया जायेगा”

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वीडियो के फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो ‘CPIM Cyber Commune’ नामक फेसबुक पेज पर 9 सितंबर 2017 को अपलोड मिला। जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का है।

Link

वहीं इस वीडियो के संदर्भ में हमें ‘न्यूज-18’ की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में DYFI (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित एक नुक्कड़ नाटक का है।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और यह वीडियो केरल में आरएसएस की महिला समर्थक की हत्या का भी नहीं है। यह वीडियो साल 2017 का है और यह पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: