सोशल मीडिया पर हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं, इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ऑफिस का शीशा तोड़ दिया। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सैलजा के ऑफिस का शीशा 8500 रुपए महीने मांगने आई भीड़ ने तोड़ा है।
सारिका त्यागी नामक एक यूजर ने लिखा, “अब कोई नेता झूठा वादा करके बच नहीं सकता…..बोला है तो पूरा करो। नव निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा जब अपने ऑफिस पहुंची, तो 8500₹ मांगने वाले लोग आ गए। खटाखट पैसे दो, नहीं तो भटाभट कांच टूटेंगे!!”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो Punjab Kesari Haryana के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसमें बताया गया है कि टोहाना में कुमारी सैलजा के प्रेस कांफ्रेंस में बेकाबू समर्थकों ने गेट तोड़ डाला।
वहीं ‘ईटीवी भारत’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हो गया। दरअसल सैलजा जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस रूम की ओर गईं, तो ज्यादातर नेता अंदर चले गए लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर ही रह गए। इस दौरान कुमारी सैलजा ने प्रेस कांफ्रेंस शुरु कर दी, लेकिन गेट के बाहर खड़े परमवीर सिंह और उनके समर्थकों को ये नागवार गुजरा और उन्होंने गेट थपथपाना और धक्का मारना शुरू कर दिया। इसके बाद परमवीर सिंह के साथ उनके समर्थक नहीं माने और आखिरकार जोर की आवाज के साथ गेट ही टूट गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कुमारी सैलजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेट का शीशा कांग्रेस नेताओं ने ही तोड़े थे। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।