सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ एक महिला को देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सोनिया-राहुल के साथ दिख रही महिला CISF की जवान कुलविंदर कौर हैं, जिन पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था।
एक यूजर ने लिखा- “कांग्रेस की गंदी राजनीति… ये वही #कुलविंदर_कौर है, जिसने @KanganaTeam पर हमला किया था। यह चित्र देखकर आगे पीछे की सारी कहानी समझ चुके होंगे आप”
सोशल मीडिया साइट एक्स के अलावा इस फोटो को फेसबुक पर भी जमकर शेयर किया गया। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो राजस्थान की कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर मिली। दिव्या मदेरणा ने इस फोटो को 14 फरवरी 2024 को पोस्ट किया था। दिव्या ने कैप्शन लिखा था, “साथ में पधारे श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया । Priyanka Gandhi Vadra Rahul Gandhi”
वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दिव्या मदरेणा की इस फोटो के साथ कई मीडिया हाउस ने न्यूज भी प्रकाशित किया है। ‘राजस्थान तक’ ने वायरल तस्वीर के साथ दिव्या मदेरणा के लोकसभा चुनाव लड़ने की वायरल हुई लिस्ट की न्यूज प्रकाशित किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ CISF की सस्पेंडेड जवान कुलविंदर कौर नहीं हैं, बल्कि राजस्थान कांग्रेस की नेता दिव्या मदेरणा हैं। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।