सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्रिज के ऊपर और नीचे दो ट्रेनें गुजर रही हैं। दोनों ट्रेन के ऊपर बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे है। जो ट्रेन ब्रिज के ऊपर से जा रही है उसकी बोगियों से लेकर इंजन तक पर लोग सवार हैं। वहीं जो ट्रेन ब्रिज के नीचे से गुजर रही है, उसके ऊपर बैठे लोगों को ब्रिज से बचने के लिए झुकना पड़ रहा है, क्योंकि वह ब्रिज से टकराकर घायल भी हो सकते हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे भारत का बता रहे हैं और लिख रहे हैं कि भारत में लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस वीडियो को Wall Street Silver नामक यूजर ने शेयर किया है। इस यूजर के एक्स पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
वहीं इस वीडियो को भारत का बताते हुए कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ में ‘एनडीटीवी इंडिया’ और ‘इंडिया.कॉम’ सहित कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें वीडियो को बांग्लादेश का बताया गया है। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में ईद पर घर जाने के लिए लोगों ने जान को जोखिम डालते हुए ट्रेन की छत पर बैठकर सफर किया।
सोर्स- एनडीटीवी इंडिया और इंडिया.कॉम
वहीं हमने पाया कि @WallStreetSilv द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इंस्टाग्राम के लोगो के साथ @SAUDALISSA लिखा है। जिसके बाद हमारी टीम ने इंस्टाग्राम पर SAUDALISSA की प्रोफाइल को देखा। SAUDALISSA ने भी इस वीडियो को बांग्लादेश का बताया है। इस वीडियो के साथ अरबी भाषा में लिखे कैप्शन का हिन्दी अनुवाद है- “ईद-उल-फितर नजदीक आते ही बांग्लादेश की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि मजदूर छुट्टी के लिए अपने गांवों की ओर जा रहे हैं। स्थिति इतनी खतरनाक है कि ट्रेनों की छतों पर यात्रियों को उन पुलों को पार करते समय झुकना पड़ता है जिनके नीचे से अन्य व्यस्त ट्रेनें गुजरती हैं।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।