सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान जमकर शेयर किया गया है। इस बयान में भागवत कहते हैं, ‘संघ वाले बाहर तो अच्छी बात करते हैं, लेकिन अंदर जाकर कहते हैं आरक्षण का हमारा विरोध है और हम बोल नहीं सकते।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए A.K. Stalin नामक यूजर ने लिखा- “हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते…!!!! :- संघ प्रमुख (मोहन भागवत) मोदी योगी अमित शाह बीजेपी के सारे नेता संघ के हैं क्या वह आरक्षण दें पाएंगे?”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें मोहन भागवत का ओरिजिनल वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर मिला, जिसे 28 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया है। हमारी टीम ने पाया कि मोहन भागवत का अधूरा बयान शेयर किया गया है। पूरा बयान सुनने पर पता चलता है कि भागवत ने कहा कि आरक्षण के खिलाफ आरएसएस नहीं है।
हैदराबाद में मोहन भागवत ने कहा कि एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है और हम इसके बारे में बाहर नहीं बोल सकते। अब यह पूरी तरह से झूठ है। संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि मोहन भागवत का अधूरा बयान शेयर किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।