लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि अखिलेश यादव ने जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नामक एक एक्स यूजर ने लिखा- “अखिलेश यादव जी को जनता से अपील”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि अखिलेश यादव का बयान पिछले साल नवंबर में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान का है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया था। एनडीटीवी, एबीपी न्यूज और हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव ने टीकमगढ़ जिले के जतारा विधासभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था। अखिलेश ने कहा था, “कांग्रेस को भी वोट मत देना। कांग्रेस बहुत ही चालू पार्टी है। जब हमें धोखा दे दिया तो आपको भी धोखा दे सकती है।”
सोर्स- एनडीटीवी, एबीपी न्यूज और हिन्दुस्तान
एबीपी न्यूज के अनुसार- “सपा प्रमुख अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरआर बंसल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है, तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को वोट भी न दें, बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. अगर कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है तो आपके साथ क्या नहीं कर सकती, कांग्रेस को भी वोट मत देना. कांग्रेस वोटों के लालच के लिए जातिगत जनगणना की बात करती है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस को वोट नहीं देने का अखिलेश यादव का बयान मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।