सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की एक फोटो जमकर वायरल है। इस फोटो में अनिरुद्ध आचार्य को शूट-बूट में किसी महिला के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स का दावा है कि अनिरुद्ध आचार्य के साथ दिखने वाली महिला उनकी पत्नी है, जिनके साथ वह अमेरिका में हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “यह हैं कथावाचक #अनिरुद्ध_आचार्य जी #अमेरिका में अपनी पत्नी के साथ डिग्री लेते हुए के लिए, यह अपने भक्तों को कथा में बतातें हैं कि दुनिया में धन, दौलत सब मायाजाल है, इससे बचिए और “भगवान” के भजन में ध्यान लगाइये और मूर्ख भक्तों के धन से खुद मौज करते हैं। जयहिंद।”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि फोटो को एडिट करके उसमें कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की फोटो जोड़ी गई है। दरअसल ओरिजिनल फोटो बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की है। अभिषेक-ऐश्वर्या की इस फोटो के साथ कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट प्रकाशित किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अभिषेक और ऐश्वर्या की वायरल फोटो के साथ उन अभिनेताओं की स्टोरी प्रकाशित किया है, जिन्होंने अपनी को-स्टार के साथ शादी की है।
वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की फोटो को इंडिया टुडे और डेक्कन क्रोनिकल ने भी अलग-अलग रिपोर्ट में प्रकाशित किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध आचार्य का फेक फोटो शेयर किया गया है। ओरिजिनल फोटो में अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।