सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आमिर खान कहते हैं कि- “दोस्तों, अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं। क्योंकि यहां का हर एक नागरिक लखपति है। हर एक के पास कम से कम 15 लाख होने चाहिए। क्या कहा? आपके पास यह रकम नहीं है। तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए? जुमलेबाजों से रहो सावधान”
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “भारत के हर नागरिक लखपति है। क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए! क्या कहा आप ,,आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है। तो आपके 15 लाख गए कहां ??? तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान । नहीं तो होगा तुम्हारा बड़ा नुकसान।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि आमिर खान का वीडियो एडिट किया गया है। दरअसल आमिर खान का यह वीडियो उनके शो ‘सत्यमेव जयते’ के एक एपिसोड का प्रोमो वीडियो है। आमिर खान के इस प्रोमो को ‘सत्यमेव जयते’ के यूट्यूब चैनल पर 30 अगस्त 2016 को अपलोड किया गया है। इस प्रोमो में आमिर खान कहते हैं- “दोस्तों, अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं। क्योंकि यहां का हर एक नागरिक करोड़पति है। हर एक के पास कम से कम 1 करोड़ रुपए होने चाहिए। क्या कहा? आपके पास यह रकम नहीं है। तो कहां गए आपके 1 करोड़ रुपए? जानिए इस संडे सुबह 11 बजे।”
वहीं सत्यमेव जयते के एक्स हैंडल पर इस प्रोमो को 23 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था, जिस पर कैप्शन लिखा था- “आपके 1 करोड़ रुपये कहां गायब हो गए? जानिए #सत्यमेवजयते के आज के एपिसोड में @StarPlus पर सुबह 11 बजे” (हिन्दी अनुवाद)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आमिर खान के वीडियो को एडिट किया गया है। ओरिजिनल वीडियो आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक प्रोमो है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।