Home / Featured / क्या ईरान के हमले ने इजराइल में भारी तबाही मचाई है? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या ईरान के हमले ने इजराइल में भारी तबाही मचाई है? पढ़ें- फैक्ट चेक

Iran and Israel

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर गाड़ियों में आग लगी है और हर तबाही का मंजर है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स लिख रहे हैं कि यह वीडियो गाजा का नहीं, बल्कि इजराइल का है और अब इजराइल को दर्द महसूस हो रहा होगा।

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस संदर्भ में फ्रांस 24, स्काई न्यूज और अल हादथ न्यूज सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब हमास द्वारा इजराइल के एशदोद और एश्कलोन शहर पर हमला किया गया था। इस हमले से एशदोद में तबाही मची थी।

सोर्स- फ्रांस 24 और स्काई न्यूज

वहीं अल हादथ न्यूज के यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे 9 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल में इजराइल पर ईरान के हमले के बाद का नहीं है, बल्कि यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब हमास ने इजराइल के एशदोद और एश्कलोन पर हमला किया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।