सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कई चीतों के साथ रात में सो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को राजस्थान के सोराऊ गांव का बता रहे हैं। उनका दावा है कि गांव में महादेव का एक मंदिर है और रात को मंदिर के पुजारी के पास चीते का परिवार आकर सोता है। जब सरकारी वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को यह पता चला, तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें यह दृश्य कैद हो गया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Narendra Modi Pariwar नामक यूजर ने लिखा- “बताया जाता है कि राजस्थान के सोराऊ गांव में महादेव का मंदिर है जहां पर रात को पुजारी के पास चीत्ते का परिवार आकर सोता है. सरकारी वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरे लगाए. आप भी देखिए यह खूबसूरत दृश्य…. हर हर महादेव”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि Dolph C. Volker नामक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 21 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया था। यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका में चीतों के प्रजनन केंद्र का है।
इस वीडियो में डॉल्फ़ सी. वोल्कर चीतों के साथ अपने रात बिताने का अनुभव बताते हैं। उन्होंने बताया कि सभी चीते पालतू हैं, क्योंकि उन्हें प्रजनन कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है, ताकि जब उनके शावक हों तो उन पर बारीकी से नजर रखी जा सके। निकट भविष्य में इनमें से एक चीते को संरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना है। वह आगे कहते हैं कि उन्हें तीनों चीतों के साथ रात बिताने की विशेष अनुमति दी गई थी, क्योंकि उन्होंने चीतों को बड़े होते देखा था और पिछली स्वयंसेवा के दौरान उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो राजस्थान के सोराऊ गांव का नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।