सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी के अलीगढ़ में इस्लाम अपनाने से इनकार करने पर हिन्दू व्यक्ति अमित की लोहे की छड़ों से पीट-पीट कर मार डालने की कोशिश की। यूजर्स का ये भी दावा है कि अमित को मुस्लिम इलाके में अपने दोस्त जाहिद से मिलने के दौरान धमकी दी गई थी कि या तो इस्लाम अपना लो या फिर इलाके में आना बंद कर दो।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हम लोग We The People नामक यूजर ने लिखा- “ब्रेकिंग: यूपी के अलीगढ़ में इस्लाम अपनाने से इनकार करने पर 10-15 की कट्टरपंथी भीड़ ने हिंदू व्यक्ति अमित को लोहे की छड़ों से पीट-पीटकर मारने की कोशिश की। अपने दोस्त जाहिद से मिलने के दौरान उनके इलाके में अमित की मौजूदगी से कट्टरपंथी नाराज थे। उन्होंने उसे अल्टीमेटम दिया कि या तो वह इस्लाम अपना ले या इलाके में आना बंद कर दे। जब अमित ने मना किया तो भीड़ ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC ने अलीगढ़ पुलिस का एक्स हैंडल देखा। हमें यहां क्षेत्राधिकारी का एक बयान मिला। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 30 मार्च 2024 को पूर्व से परिचित दो पक्षों में हुए विवाद में धर्म परिवर्तन या इस तरह के अन्य कोई भी आरोप असत्य और निराधार हैं।
पुलिस ने बताया कि अमित अपने साथी जाहिद के साथ पिछले 4 वर्षों से रह रहा था, उसका अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि धर्म परिवर्तन वाली बात को अमित ने किसी के बहकावे में आकर कह दी थी। इसलिए धर्म परिवर्तन की बात पूर्णतया असत्य है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अलीगढ़ की घटना में धर्म परिवर्तन का कोई एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।