सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक फोटो वायरल है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि जब तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह बांग्लादेश के दौरे पर गए थे, तब उनको साइड करके सोनिया गांधी को शेख हसीना के साथ बैठाया गया था।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें न्यूज एजेंसी एएनआई, एनडीटीवी और हिन्दुस्तान टाइम्स सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार अक्टूबर 2019 में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के 4 दिवसीय दौरे पर आई थीं। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और प्रियंका गांधी सहित कई लोग मौजूद थे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक बयान में कहा था कि यह बैठक कांग्रेस और अवामी लीग (जिस पार्टी का नेतृत्व हसीना करती हैं) के बीच “विशेष दोस्ती” के कारण हुई। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बयान के अनुसार हसीना ने बांग्लादेश मुक्ति के लिए भारत के समर्थन को कृतज्ञतापूर्वक याद किया। उन्होंने उस विशेष जुड़ाव को भी याद किया जो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने पीएम इंदिरा गांधी के साथ साझा किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बांग्लादेश के दौरे का नहीं है। यह फोटो अक्टूबर 2019 की है, जब भारत दौरे आईं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।