Home / Misleading / PM मोदी के कार्यक्रम में जाने से पत्नी ने रोका, तो पति ने पीट-पीटकर लहुलूहान किया? जानें, वीडियो की सच्चाई

PM मोदी के कार्यक्रम में जाने से पत्नी ने रोका, तो पति ने पीट-पीटकर लहुलूहान किया? जानें, वीडियो की सच्चाई

दो वीडियो, सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया जा रहा है। एक में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, एक महिला को बालकनी में बुरी तरह मार रहा है।

सोशल मीडिया यूज़र का दावा है कि- ‘एक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पत्नी को ईंटों से बुरी तरह पीट रहा है क्योंकि महिला ने उसे मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया था।’

https://twitter.com/KavitaWrites/status/1763767972168949975

X Post Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक: 

वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC को ‘आज तक’ की एक न्यूज़ मिली, जिसमें बताया गया है कि- इंदौर में एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की।

खबर के अनुसार- मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल का है। जितेेंद्र मजदूरी करता है। तीन माह पहले उसने दूसरी शादी कर ली थी और वह घर भी नहीं आ रहा था। पूजा को घर चलाने और दो बच्चों को पालने में परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और जितेंद्र ने आपा खो दिया।

aajtak

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, पहली पत्नी गायत्री, सास बसंती बाई और ननद पायल के खिलाफ धारा 307 समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

वहीं, ‘अमर उजाला’ और यूट्यूब चैनल ‘NFC NEWS’ ने भी इस घटना को कवर किया है।

amarujala & youtube

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो इंदौर का है, जहां एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी के साथ मारपीट की थी।

Tagged: