सोशल मीडिया पर सब्जी विक्रेता रामलाल की एक तस्वीर जमकर वायरल है। ठेले पर सब्जी बेच रहे रामलाल ने एक तख्ती लगा रखी है, जिस पर लिखा है- “इस सब्जी में न तो थूक लगा है न ही गटर के पानी से धुली है, क्योंकि मैं सनातनी हूँ यह काम हम नहीं करते। जय श्री राम। आपका- रामलाल”
Source- X
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, और यहां और देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो को DFRAC ने रिवर्स इमेज सर्च किया। इस फोटो को कई फेसबुक यूजर ने 15 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया था। फेसबुक यूजर्स इस फोटो को दिल्ली के सीलमपुर इलाके का बता रहे हैं। यूजर्स के अनुसार सीलमपुर में प्यार और भाईचारे के लिए खुद रेहड़ीवाले ये संदेश दे रहे हैं।
Source- Danish Siddiqui
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी 15 अप्रैल 2015 को अपलोड किया था। जिसमें शाहरूख गौर और चर्चा चौपाल शामिल हैं। इन यूजर्स ने भी इस फोटो को सीलमपुर का बताया है। इस फोटो पर लिखा है- “मैं हिन्दू मजदूर हूं। मुझे मुस्लिमों के इलाके में फल सब्जी बेचने पर कोई रोक टोक नहीं है। क्योंकि मैं इंसानों के बीच सेफ हूं।” वायरल फोटो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान का है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल फोटो को एडिट करके उसमें टेक्स्ट जोड़े गए हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।