सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर साउथ एशियन जर्नल सहित कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि- जापान में भारतीयों को सड़कों पर कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया। पुलिस से सामना होने के बाद वे सड़कों पर कूड़ा फैलाते और आक्रामक होते हुए पुलिस को और अधिक क्रोधित करते देखे जाते हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने इस संदर्भ में जापानी भाषा में कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें 2022 में पब्लिश कुछ आर्टिकल्स मिले, जिसमें बताया गया है कि ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स के पूर्व अधिकारी और सामाजिक रूप से जागरूक यूट्यूबर ‘रीवा टेक-चान’ ने टोक्यो के शिबुया में सड़क पर धूम्रपान करने वाले विदेशियों को चेतावनी दी।
ग़ौरतलब है कि इन आर्टिकल्स में यह नहीं बताया गया है टूरिस्ट कहां के हैं। हालांकि कुछ यूज़र्स, इन्हें श्रीलंकाई नागरिक बताया है।
वहीं, 26 जनवरी 2024 को यूट्यूब पर अपलोड इसी वीडियो के कैप्शन में जापानी भाषा में लिखा गया है कि- [धूम्रपान के प्रति सावधानी] रीवा टेक-चान बनाम मध्य पूर्वी आप्रवासी समूह।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है और जिस व्यक्ति को पुलिस बताया जा रहा है, वह पुलिस नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।