सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि- एक महिला भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ पर ख़ूबसूरत डांस कर रही है।
यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह संबलपुर की कलेक्टर अनन्या दास (IAS) का नृत्य प्रदर्शन है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फे़सबुक और यूट्यूब पर वायरल वीडियो को लेकर ऐसा ही दावा किया जा रहा है।
Post Archive Link
Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया और यही वीडियो ‘Mradula Mahajan’ नामक YouTube चैनल पर 8 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया है।
आगे की पड़ताम में हमें इंस्टाग्राम पर ‘mradula217’ और फ़ेसबुक पर ‘Mradula Mahajan’ द्वारा यही वीडियो पोस्ट किया गया है।
मृदुला महाजन द्वारा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डांस के और भी कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं।
वहीं, DFRAC टीम ने जब एक्स पर IAS अनन्या दास के हैंडल को चेक किया तो हमें इस बाबत उनके द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा है- सचमुच एक अच्छा परफॉर्मेंस- दुख की बात है कि यह मेरा नहीं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि डांस वीडियो IAS अनन्या दास का नहीं है, यह मृदुला महाजन का है। इसलिए, यूज़र्स का दावा भ्रामक है।