भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ 25 जनवरी से होगा। इस बीच सोशल मीडिया में क्रिकेटर सरफ़राज़ ख़ान को लेकर दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि-“सरफ़राज़ ख़ान काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिक्रेट में रन बना रहे हैं। हम उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मौक़ा देंगे।”
Sports 51 नामक फ़ेसबुक पेज द्वारा शेयर किए गए एक ग्राफ़िकल में उपरोक्त दावा किया गया है।
FB Post Archive Link
Sports 51 के इस पोस्ट को अब तक 210 शेयर, 167 कमेंट और 25 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स, भी युवा क्रिकेटर सरफ़राज़ ख़ान के सेलेक्शन को लेकर राहुल द्रविड़ के हवाले से ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक
वायरल दावे के संदर्भ में DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया। मगर हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली, जिसमें दावा किया गया हो कि – राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सरफ़राज़ ख़ान को सेलेक्ट किए जाने की बात की है।
dfrac
वहीं, खबरों के अनुसार- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में पहले 2 टेस्ट मैचों में कोहली की जगह, सरफराज़ को नहीं, रजत पाटीदार को मौक़ा दिया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से से स्पष्ट है कि टेस्ट टीम में युवा क्रिकेटर सरफराज़ ख़ान को मौक़ा दिए जाने को लेकर राहुल द्राविड़ ने कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।