सोशल मीडिया पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक पुरानी फोटो शेयर की जा रही है। इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे राहुल गांधी नहीं, बल्कि इतालवी व्यावसायी ओतावियो क्वात्रोकी हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए विभूति पटेल (@VinubhaiPatel8) ने लिखा- “सोनिया गाँधी से क्वात्रोकी का क्या रिश्ता था….?? जहाँ तक पूरी दुनिया जानती है वो सोनिया गाँधी के रिश्ते में दूर दूर तक कुछ नही लगता था… फिर वो किस रिश्ते से सोनिया गाँधी के घर में 10 सालो तक रहा…?? 2- सोनिया का आखिर क्वात्रोकी से कौन सा रिश्ता था की उसे बचाने ले लिए”
Source- X
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ का एक लेख मिला, जिसे राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रकाशित किया गया था। इस लेख की हेडलाइंस थी, “जन्मदिन मुबारक हो राहुल गांधी: शोक संतप्त बेटे से लेकर राजनीतिक उत्तराधिकारी तक, यहां कांग्रेस प्रमुख के जीवन के दुर्लभ क्षण हैं” (हिन्दी अनुवाद)। इस लेख में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी के फोटो के बारे में बताया गया है कि 1996 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की स्थापना दिवस समारोह में सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे राहुल गांधी शामिल हुए थे।
वहीं आगे की जांच करने पर हमें ‘ज़ी न्यूज’ की भी एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि एसपीजी की स्थापना दिवस समारोह में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल में फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी ही हैं, ना की इतालवी व्यावसायी ओतावियो क्वात्रोकी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।