सोशल मीडिया पर चार फोटो का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है। इस कोलाज में देखा जा सकता है पहले फोटो में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ है, वहीं दूसरे और तीसरे फोटो में भारी मात्रा में सोना बरामद है और चौथे फोटो में एक पुजारी की तस्वीर है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के घर पर ED की छापेमारी में 128 किलो सोना, 150 किलो चांदी, 75 करोड़ के हीरे-मोती और 150 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं।
इस कोलाज को आध्यात्मिक और प्रेरणादायक कहानियां नामक फेसबुक ग्रुप में शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “तिरुपति बाला जी मंदिर के पुजारी जिनके घर से ED ने 128 किलो सोना, 150 किलो चांदी, 75 करोड़ हीरे मोती, 150 करोड़ नकद छापे”
Source- Facebook
वहीं इस कोलाज को कई अन्य यूजर्स ने इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है।
Source- Facebook
Source- Facebook
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम वायरल तस्वीरों का अलग-अलग फैक्ट चेक किया। हमने भारी मात्रा में बरामद कैश की तस्वीर को क्रॉप करके, उसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। हमें इस तस्वीर के संदर्भ में इंडिया टुडे की 27 दिसंबर 2021 की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के आवास और फैक्ट्री से 195 करोड़ रुपये नकद और 23 किलो सोना जब्त किया गया।
Source- India Today
वहीं भारी मात्रा में गोल्ड बरामद होने की जांच करने पर हमें Mahalingam Ponnusamy/ மகாலிங்கம் பொன்னுசாமி नामक यूजर का 20 दिसंबर 2021 को ट्वीट किया गया एक वीडियो मिला। इस पोस्ट में बताया गया है कि वेल्लोर पुलिस (@VellorePolice) ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो वेल्लोर के एक ज्वेलरी स्टोर से 15 किलो सोना और हीरे जवाहरात लेकर फरार हो गया।
Source- The Hindu
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल कोलाज में अलग-अलग घटनाओं की तस्वीरों को जोड़कर उसे तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के यहां ईडी की छापेमारी का बताया जा रहा है। लेकिन हमारी टीम ने जब बालाजी मंदिर के पुजारी के यहां ईडी की छापेमारी के संदर्भ में कुछ की-वर्ड्स सर्च किया, तो हमें किसी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिससे यह साफ होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।