Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या बेरोजगारी के चलते महिला ने की आत्महत्या की कोशिश?

फैक्ट चेक: क्या बेरोजगारी के चलते महिला ने की आत्महत्या की कोशिश?

सोशल मीडिया पर आए दिन भ्रामक और गलत सूचनाएं प्रसारित होती रहती है। 27 सितंबर 2021 को ‘मारवाड़ी क्लब’ नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक युवती मेट्रो स्टेशन की रेल पटरियों पर कूदने की कोशिश कर रही है। यह देखा जा सकता है कि महिला की किसी ने मदद की है और वह एक गंभीर दुर्घटना का शिकार होने से बच जाती है।

वीडियो को ट्विटर पर 2,200 से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे अन्य ट्विटर पेजों द्वारा भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि युवती ने बेरोजगारी की वजह से मेट्रो की पटरियों पर कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है।

फैक्ट चेकः

हमने इस वीडियो के मुख्य फ़्रेमों को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह वीडियो 2017 का है। इस वीडियो को सबसे पहले चीन सीसीटीवी न्यूज एजेंसी द्वारा यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था।

2017 वीडियो

हमें इस घटना को कवर करने वाले कई समाचार लेख भी मिले, जिसमें लिखा गया था कि चीन के पुतियान शहर में एक महिला ट्रेने के आगे कूद गई थी, हालांकि उसे बचा लिया गया है।

चूंकि वीडियो 2017 का है और भारत में यह घटना नहीं हुई है, इसलिए इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।

Tagged: