सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना राज्य में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया। इस वीडियो में एंकर सुधीर चौधरी नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूज़र्स कांग्रेस से हिन्दुओं को सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।
मुन्ना यादव नामक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर कर लिखा,“तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया…… क्या अब भी कांग्रेस को लाना चाहोगे अपने अपने प्रदेस में या केंद्र में…. हिन्दुओ सावधान कांग्रेस से…”
X Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर कर तेलंगाना में तिरंगे पर कलमा लिख दिए जाने का दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो और दावे की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें कहीं भी ऐसी न्यूज़ नहीं मिली।
अलबत्ता हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- यह घटना तेलंगाना के महबूब नगर की है। 2022 में पैंगंबर मोहम्मद ﷺ पर नुपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे थे।
ग़ौरतलब है कि ज़ी न्यूज़ के DNA शो का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसे सुधीर चौधरी होस्ट करते थे। सुधीर अब आजतक न्यूज़ चैनल में कार्यरत हैं।
निष्कर्ष:
वीडियो संदर्भहीन है और इसका हालिया चुनाव रिज़ल्ट से कोई लेना देना नहीं है। वीडियो पुराना और संदर्भहीन है, इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।