बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल किया है। हालांकि सीएम पद को लेकर इन तीनों राज्यों में अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम पद को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है।
बीजेपी के वायरल लेटरहेड में राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम का ऐलान किया गया है। इस लेटरहेड को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने राजस्थान में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए हैं। सीएम के लिए योगी बालकनाथ को चुना गया है, जबकि डिप्टी सीएम पर किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को चुना गया है।
https://x.com/ghanchiasaraf/status/1732397381730320449?t=y_VKp5qqOAbJ27t1-Lpz2A&s=08
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने पर DFRAC की टीम को राजस्थान बीजेपी (@BJP4Rajasthan) का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल लेटर हेड को फेक बताया गया है।
वहीं हमारी टीम ने कुछ और जानकारी के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। लेकिन हमें राजस्थान में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के चुनाव को लेकर किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम पद को लेकर बीजेपी में अभी मंथन चल रही है। पार्टी की तरफ तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक भी जल्द ही नियुक्त किए जाएंगे।
निष्कर्षः
फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी का फेक लेटरहेड शेयर किया गया है। बीजेपी में अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर मंथन चल रही है। जल्द ही पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।