सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत के बाद क्रिकेटर राशिद खान ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की। आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए राशिद खान पर 55 लाख रुपए का दंड लगाया है।
राशिद खान पर इस कार्रवाई के बाद भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने ना सिर्फ दंड की भरपाई की बल्कि पुरस्कार के तौर पर राशिद खान को 10 करोड़ रुपए भी दिए। इस दावे के साथ कई यूजर्स ने पोस्ट शेयर किया है।
वहीं कई यूट्यूबर्स भी इस संदर्भ में न्यूज प्रकाशित कर दावा कर रहे हैं कि राशिद खान पर जुर्माना लगाए जाने के मामले पर रतन टाटा ने बीच बचाव की कोशिश की थी।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें इस संदर्भ में रतन टाटा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक स्पष्टीकरण मिला। रतन टाटा ने लिखा- “मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट संकाय को किसी भी क्रिकेट सदस्य को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कृपया इस तरह के व्हाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं”
निष्कर्षः
रतन टाटा के स्पष्टीकरण से साफ है कि उन्होंने ना तो आईसीसी से कोई मांग की है और ना ही राशिद खान को 10 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।