हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फाइबरनेट घोटाले में आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू को कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर वाईएसआर कांग्रेस समर्थकों ने सैकड़ों नारियल तोड़कर जश्न मनाया है।
क्या है यूजर का दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर वेरिफाईड यूजर Shelby ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि “परेशान करने वाला वीडियो – वाईएसआर कांग्रेस के प्रति सहानुभूति रखने वालों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और सैकड़ों नारियल तोड़कर जश्न मनाया। वहीं नायडू को मामले में कोई राहत नहीं मिली।”
Source: X
फैक्ट चेक:
Source: M9
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें वीडियो के संदर्भ में न्यूज़ पोर्टल M9 पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला। जिसमे वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ये वीडियो प्रसिद्ध अभिनेता जोसेफ विजय की नवीनतम फिल्म ‘लियो’ की रिलीज का है। जहां विजय के प्रशंसकों ने बीच सड़क पर सैकड़ों नारियल तोड़कर जश्न मनाया। इस दौरान सड़क अवरुद्ध होने से यातायात भी प्रभावित हुआ।
Source: India Today
इसके अलावा इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि थलापति विजय के प्रशंसकों ने ‘लियो’ के पहले दिन के पहले शो से पहले सड़क पर सैकड़ों नारियल तोड़े। यह घटना कोयंबटूर के सोमानुर में एक थिएटर के बाहर हुई। कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया। इसके अलावा प्रशंसकों ने विजय के पोस्टरों पर दूध भी डाला और मालाएं भी पहनाईं।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये अभिनेता वियज की फिल्म ‘लियो’ के पहले शो के जश्न का है।