सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में डॉ. शाहिद मसऊद नामक पैनलिस्ट को यह कहते सुना जा सकता है कि राहुल गांधी, ‘गांधी’ कैसे हो गए। वह, आगे दावा करत हैं कि- फ़िरोज़ गांधी मुसलमान थे। राष्ट्रपिता गांधी ने इंग्लैंड में एक समझौते पर दस्तख़त करवाकर उनका नाम ‘फ़िरोज़ खान’ से ‘फ़िरोज़ गांधी’ करवा दिया।
एस्ट्रोकाउंसेलकेके नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी, जो भारत का मीडिया नही दिखा सका, वह पाकिस्तान का मीडिया दिखा रहा है।”
X Archive Link
वहीं, इसी तरह अन्य यूज़र्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो देखने से स्पष्ट है कि यह पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल GNN न्यूज़ का है।
वहीं, पैनलिस्ट- डॉ. शाहिद मसऊद के एक्स पर दिए बॉयो के अनुसार- शाहिद मसऊद ऑक्सफ़ोर्ड और हार्वर्ड से पढ़े हैं। वह जीएनएन के अध्यक्ष/राजनीतिक विश्लेषक हैं। इससे पहले वह, Geo ग्रूप के डायरेक्टर, ARY, BOL और News one के अध्यक्ष, PTV के चेयरमैन-एमडी रह चुके हैं।
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल GNN के वायरल वीडियो क्लिप में डॉ, शाहिद मसऊद द्वारा किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने DFRAC आर्काइव चेक किया। इस दौरान हमने पाया कि DFRAC द्वारा उपरोक्त दावे का पहले भी फ़ैक्ट किया जा चुका है।
DFRAC टीम ने अपने फ़ैक्ट-चेक में पाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति का पूरा नाम फिरोज जहांगीर गांधी था, उनका जन्म मुम्बई के एक पारसी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जहांगीर एवं माता का नाम रतिमाई था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फिरोज़ गांधी भारत के एक राजनेता तथा पत्रकार थे।
वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ महात्मा गांधी ने फ़िरोज़ को ‘गांधी’ सरनेम दिया था। फ़िरोज़ गांधी से शादी होने के बाद इंदिरा भी ‘गांधी’ सरनेम लगाने लगीं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल GNN न्यूज़ और डॉ. शाहिद मसऊद द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि फिरोज़ गांधी का पूरा नाम फिरोज़ जहांगीर गांधी था। वह मुसलमान नहीं, पारसी थे।