सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक बिरयानी दुकान वाले के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि बिरयानी की दुकान पर गटर के पानी से बिरयानी पकाया जाता था।
सुदर्शन न्यूज के पत्रकार कुमार सागर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “Warning Abusive Content. जिहादियों का मन “थूक” से भी नहीं भरा तो। गटर के अंदर ही पाइप डाल दिया और फिर उस पानी से बनाई जाती बिरयानी उसी गटर के पानी से बर्तन धोये जाते थे बिरयानी के। जब लोगो ने पकड़ा तो बेशर्म आदमी 5 हज़ार रिश्वत देने की बात करने लगा।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की DFRAC की टीम ने जांच की। हमने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि मोटर पंप लगाकर गटर के पानी को सड़क पर बहाया जा रहा है। इसके बाद हमारी टीम ने गौर से देखा तो पाया कि बिरयानी शॉप के लगे पोस्टरों पर कुछ फोन नंबर लिखे गए हैं।
हमने उन्हीं नंबर पर कॉल करके घटना के संदर्भ में जानकारी ली। फोन उठाने वाले शख्स ने खुद का नाम सुबहान अली बताया। उन्होंने बताया कि उनकी बिरयानी की दुकान हरियाणा के पंचकूला जिले के पिन्जौर में स्थित है। सुबहान ने बताया कि उनके यहां गटर का पानी निकलने के लिए नाली की सुविधा नहीं है और टैंकर वाले आने में देरी कर रहे थे, इसलिए उनके वर्कर ने मोटर पंप के सहारे गटर का पानी सड़क पर बहा दिया। जिसके बाद से विवाद शुरु हो गया।
उन्होंने बताया कि कुछ युवक उनकी दुकान पर आ धमके और उन्होंने गाली-गलौज और बदतमीजी की। सुबहान अली ने बताया कि वह खाना बनाने के लिए फिल्टर का पानी यूज करते हैं और बर्तन धोने के लिए सबमर्सिबल वाले पानी का उपयोग करते हैं। हमारी टीम ने पुलिस में शिकायत करने के संबंध में पूछा, तो उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। विवाद की वजह सड़क पर पानी बहाने को लेकर था। जिसे गटर के पानी से बिरयानी पकाने के नाम से शेयर किया जा रहा है।